How to create multiple role image in photoshop | Brinda photography
हेलो दोस्तों,
मैं हूँ राहुल और आपका स्वागत है Brinda photography blog में, आज मैं आपको बताऊंगा कि एक हि image में Multiple Role या Double Role Picture कैसे Edit कर सकते हैं | सबसे पहले आपको आवश्यकता होगी एक Tripod की या अगर आपके पास tripod नहीं है तो Camera या Mobile जिसमे भी आप Image Capture कर रहे हैं उसे किसी ऐसे स्थान पर रखकर Capture करना होगा कि Camera हिल न पाए | उसके बाद Image आपको कुछ इस प्रकार का प्राप्त होता है, इसमें कोई सा भी Image Shaki नहीं हुआ है, तो जो भी Image है उसे हम Photoshop में लेकर जाते हैं | उसके बाद आपको किसी भी Image पे Select कर लेना है और Ctrl+A , Press करना है उसके बाद किसी एक image में जाकर आपको Ctrl+V Press करना है इसी प्रकार सभी Image को Copy करके एक Image में Past कर देना है, उसके बाद आपको Image में जो आदमी दिख रहा है उसे छोड़कर सभी Side को Eraser से Erase कर देना है, यही प्रक्रिया Background Layer को छोड़कर सभी Layer में करना है | उसके बाद सभी Layer को Select करना है और Right Click करके Merge Layers में Click करना है,आपका Image तैयार है |
Brinda Photography
No comments:
Post a Comment