How to create project front page | Brinda photography
हैल्लो दोस्तों,
मैं हूँ राहुल और आपका स्वागत है Brinda photography Blog में |
आज मैं आपको बताऊंगा कि Photoshop में Project का Front Page आप कैसे Edit कर सकते हैं |
तो चलिए Photoshop Open कर लीजिये, इसके बाद Ctrl+N से आपको New file बनाना है Preset में आपको देना है International Paper और Size में देना है A4 और Background Contents को रखना है white उसके बाद text टूल में जाकर type कर लेना है Project उसके बाद Environmental studies और उसके बाद Environmental studies को Round shap में घुमाने के लिए हम जायेंगे Text में और ऊपर Colour Selection के side में text style को click करेंगे उसके बाद style को Arc वाले option में ले जायेंगे, उसके बाद Environment Studies के नीचे में एक logo ले आते हैं, और उसके बाद logo के नीचे में आपका Name, class, school, subject का name लिखना है और नीचे में year टाइप करना है और उसके नीचे में guided by और submitted by टाइप करना है, उसके बाद एक new layer बनाना है और उसके बाद marque tool में जाना है और उसके बाद एक बॉर्डर बना लेना है उसके बाद right click करना है और stroke में जाना है | और काला कलर का stroke दे देना है | अगर आपको कलरफुल प्रोजेक्ट बनाना है तो font का कलर बदलना होगा इसके लिए font वाला layer में जाना है और उसपे right click करना है और blending option में जाना है यहाँ आप अपने मनमुताबिक colour overlay, stroke, shadow, इत्यादि दे सकते है यही प्रक्रिया आपको सभी font layer में करना है |
आपका project तैयार है |
No comments:
Post a Comment