Wednesday, April 8, 2020

How to create pp size photo in one click | Brinda photography

How to create pp size photo in one click | Brinda photography

हैलो दोस्तों इस Blog में मैं आपको बताऊँगा कि आप Photoshop में 1 क्लिक में 12 PP फोटो कैसे बना सकते हैं,तो चलिये शुरू करते हैं |
सबसे पहले आपको Open कर लेना है Photoshop इसके बाद आपको उस Photo को Open कर लेना है जिसे आपको 12 PP फोटो बनाना है, इसके बाद आपको फोटो Crop कर लेना है PP size में, मैं PP Size देता हूँ, Inch में 1.1 Width और 1.4 Height और Resolution 300 में रखना है, इसके बाद Photo को Crop कर लेना है, इसके बाद आपको Window में जाना है और Action को क्लिक करना है, इसके बाद यहाँ Action का Toolbar Open हो जाएगा यहाँ 4थे नंबर पे Folder का Option को Select करके एक नया Folder बनाना है, उसके बाद उसी Folder वाला icon के Side में Create new action के नाम से एक नया Action बनाना है, उसके बाद Function key में key select करना है, उसके बाद Record कर  देना है,उसके बाद आपको Ctrl+A  Press करना है जिससे कि पूरा फोटो Select हो जाएगा, उसके बाद Ctrl+C  Press करना है जिससे कि फोटो Copy हो जाएगा इसके बाद आपको एक नया File बनाना है, इसका Size 4x6 रहेगा उसके बाद उस नया file में जाकर Ctrl+V Press करना है जिससे PP फोटो Past हो जाएगा, उसके बाद आपको PP फोटो को जमा लेना है उसके बाद Recording को Stop कर देना है | उसके बाद आपको एक नया फोटो Open करना है और PP Size में Crop करना है, उसके बाद जिस Keyword में Action दिये हैं उस Button को Press करना है | जिससे आपका 12 PP फोटो बनकर तैयार हो जायेगा | 


Blog by Brinda photography

No comments:

Post a Comment